रामपुर: सांप के काटने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर: सांप के काटने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रामपुर, अमृत विचार। पिता के साथ सो रहे दो सगे भाइयों की सांप के काटने से मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद देर शाम को विधायक दो बच्चों की मौत होने पर पुरसे के लिए ग्रामीण के घर पहुंच गए और परिजनों को सांत्वना दी। शुक्रवार की शाम को दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले जब दोनों भाइयों की घर से अर्थी निकली तो हर आंख नम हो गई। 

शहजादनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दीनपुर निवासी डालचंद्र के पुत्र धीरज (13) व शिवम (9) रोजाना की तरह अपने पिता के साथ गुरुवार रात को बरामदे में सो रहे थे। रात को किसी समय सांप ने आकर दोनों को काट लिया बच्चे बिलिबलाकर रोते हुए उठ बैठे और बताया कि किसी चीज ने काट लिया है। उसके बाद दोनों बच्चों की हालत बिगड़ती देख परिजनों के होश उड़ गए। 

उसके बाद गांव में डॉक्टर के यहां पर लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने छोटे बेटे शिवम को मृत घोषित कर दिया। जबकि बड़े बेटे धीरज को बरेली ले गए। जहां सुबह पांच बजे उसकी भी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। उसके बाद दोनों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। जानकारी मिलने के बाद शहर विधायक आकाश सक्सेना भी गांव पहुंच गए। परिजनों से जानकारी हासिल की। कहा कि मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को मोक्ष प्रदान करें व पीड़ित परिवार के साथ मेरी सांत्वना है।

रामपुर 2

धीरज सात और शिवम कक्षा पांच का था छात्र  
 
गांव के लोगों ने बताया कि धीरज मिलक स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। जबकि उसका छोटा भाई शिवम धमोरा में स्थित एक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। सांप के काटने से उसकी मौत गुरुवार की रात को 1:30 बजे हो गई  थी। 

धीरज को बरेली ले गए जहां  उपचार के दौरान सुबह पांच बजे उसकी भी मौत हो गई। जहां उसका  पोस्टमार्टम कराया गया। चार बहनों में दो भाई थे। दोनों की अक्समात मौत होने से पिता बार-बार मूर्छित हो रहा है। मां और बहनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें-Kanpur: सेंट्रल पर परीक्षार्थियों का रेला, हर प्लेटफार्म पर उमड़ी भीड़, ट्रेन में सीट कब्जाने को परीक्षार्थियों में हुई जमकर धक्कामुक्की

 

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: झूले की अनुमति न मिलने पर आयोजन समिति ने बंद किया मेला, राज्यमंत्री ने पहुंचकर कराया समाधान
लखीमपुर खीरी: डीएम का आदेश बेअसर, चिल्ड्रन एकेडमी में हुई पीटीएम, अभिभावकों में नाराजगी
Doctors की लापरवाही पर हाईकोर्ट का कड़ा निर्देश, कहा- पॉक्सो मामलों में आयु निर्धारण के लिए तर्कसंगत रिपोर्ट तैयार करें चिकित्सक
Ghaziabad News: गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद का करीबी गिरफ्तार, जानें मामला
Etawah: सपा नेता शिवपाल बोले- BJP को सत्ता से हटाने के लिए शुरू करेंगे नई क्रांति, इस बात को लेकर भाजपा पर खूब बरसे...
Air India के विमान की हुई सुरक्षित लैंडिग, करीब एक घंटे से हवा में लगा रहा था चक्कर