पुलिसकर्मियों के लिए जरूरी खबर: कानपुर में इतने खाकीधारियों का वेतन रोकने का आदेश, सिर्फ आज के लिए मिली छूट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट मुख्यालय ने 3087 पुलिसकर्मियों का अगस्त माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। ये उन पुलिसकर्मियों के लिए किया गया है कि जिन्होंने 31 अगस्त तक उत्तर प्रदेश सरकार के मानव संपदा पोर्टल पर अपनी संपत्ति का ब्यौरा अपलोड नहीं किया। 

बता दें कि, जारी आदेश में लिखा गया है कि जब तक पुलिसकर्मी अपनी संपत्ति का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड नहीं करता और उसका प्रति अंकिक शाखा में जमा नहीं करता, तब तक के लिए वेतन जारी नहीं होगा। वहीं, बीते दस दिन से पुलिसकर्मी व्यस्त थे, इसलिए उन्हें 24 घंटे का अधिक समय दिया गया। इसके बाद भी जो पुलिसकर्मी नहीं करेंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। 

ये भी पढ़ें- साहब! जब तक पैसे न दो पेशकार आगे नहीं बढ़ाते फाइलें, कानपुर में लोगों ने की शिकायत...जिलाधिकारी ने लिया ये एक्शन

संबंधित समाचार