मयूरी तिवारी और शबीह फात्मा समेत पांच शिक्षकों को मिलेगा मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि होंगे सपा प्रदेश अध्यक्ष
अयोध्या, अमृत विचार : समाजवादी शिक्षक सभा की ओर से मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2023-24 की घोषणा कर दी गई है। यह सम्मान आगामी चार सितम्बर को सपा कार्यालय पर एक बजे आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल सिंह और विशिष्ट अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ एसपी सिंह पटेल होगें।
रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि 15 सदस्यों वाली समिति की ओर से सम्मानित होने वाले शिक्षकों का चयन किया गया है। मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान वर्ष 2012 से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन द्वारा प्रारम्भ कराया गया था। इस बार रामेश्वर प्रसाद सत्य नारायण इंटर कॉलेज मिल्कीपुर की प्रधानाचार्या मयूरी तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनेथू पूराबाजार की सहायक अध्यापिका शबीब फात्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा मवई के सहायक अध्यापक डॉ ताराचंद तन्हा, प्राथमिक विद्यालय वनखोदवा मिल्कीपुर के प्रधानाध्यापक डॉ हीरालाल यादव और उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहगंज के सहायक अध्यापक डाॅ सौरभ पटेल को प्रदान किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि चयन समिति में डाॅ घनश्याम यादव, संत प्रसाद मिश्र, विमल सिंह यादव, मृत्युंजय सिंह, तहसीलदार सिंह, प्रदीप कुमार तिवारी, दल सिंगार गौड़, जय प्रकाश चौरसिया, आनंद शुक्ल, सत्य प्रकाश और डाॅ हनुमान मिश्र शामिल रहे। उन्होंने बताया कि समारोह में प्रदेश अध्यक्ष के अतिरिक्त प्रदेश महासचिव डाॅ कमलेश यादव समेत सभी पूर्व मंत्री, विधायक और अन्य पदाधिकारी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें- गोंडा : तैनाती कटरा बाजार में, ड्यूटी पंडरीकृपाल में दे रहे मास्साब, बीएसए नाराज
