कैमरे का सामना करने के लिए बेहद उत्साहित हैं सोनम कपूर, जानिए क्या बोलीं?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह कैमरे का सामना करने के लिए बेहद उत्साहित है। बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर अगले साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी के बाद अपने पहले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं। यह एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग प्रोजेक्ट होगा। हालांकि, इस प्रोजेक्ट के बारे में अतिरिक्त जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी।

https://www.instagram.com/p/C_HvsthPN1d/?img_index=1

सोनम कपूर ने पुष्टि की, मैं अपनी प्रेग्नेंसी के बाद फिर से कैमरे का सामना करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मुझे एक्टर होना पसंद है और अपने प्रोफेशन के जरिए इतने दिलचस्प किरदारों को जीना पसंद है। इंसान मुझे हमेशा से आकर्षित करते हैं और मुझे अलग-अलग भूमिकाएं निभाना बहुत पसंद है। मैं अपने अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। 

सोनम कपूर ने कहा, मैं अगले साल की शुरुआत में सेट पर लौटूंगी। इस प्रोजेक्ट की डिटेल्स अभी तय की जा रही हैं, इसलिए मैं इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकती। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है। फिलहाल मैं इतना ही कह सकती हूं।

ये भी पढे़ं : Stree 2 Box Office Collection : श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' 500 करोड़ के क्लब में शामिल

संबंधित समाचार