हल्द्वानी: नाबालिग को भगा ले गया बुड्ढा, 7 लाख में समझौता किया फिर ऐंठ ली रकम

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बुड्ढा नाबालिग को लेकर फरार हो गया। पकड़ा गया तो जेल जाने की नौबत आ गई। जेल जाने से बचने के लिए उसने 7 लाख रुपये में समझौता कर लिया, लेकिन नाबालिग को फिर झांसे में लेकर समझौते की रकम उसने अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। इसको लेकर सोमवार को कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ। 

नाबालिग को भगा ले जाने का मामला करीब एक माह पुराना है। पुलिस के मुताबिक लड़की के परिजनों के शिकायत पर पीड़िता को बरामद कर लिया गया था। जिसके बाद दोनों पक्षों में रजामंदी हो गई। सात लाख रुपये में समझौता हुआ और आरोपी जेल जाने से बच गया, लेकिन एक मुश्त सात लाख गंवाना बुजुर्ग को अखर रहा था। पिछले कुछ दिनों से उसने नाबालिग से दोबारा बातचीत शुरू कर दी।

नाबालिग को झांसे में लेकर बुजुर्ग ने समझौते के साथ 7 लाख रुपये अपने खाते में वापस ट्रांसफर करा लिए। यह जब नाबालिग के परिजनों को पता लगा तो वह सोमवार को कोतवाली पहुंच गए। शिकायत पर पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बुला लिया, जिसके बाद कोतवाली में दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने किसी तरह समझाबुझा कर दोनों पक्षों का शांत कराया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों की आपसी बातचीत के बाद विवाद शांत हो गया था।

संबंधित समाचार