Fatehpur: घर में घुसकर किया था युवती से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर भाई को पीटा, प्रधान समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर (जाफरगंज), अमृत विचार। घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म की कोशिश के विरोध में भाई को प्रधान ने सहयोगियों संग पीटकर घायल कर दिया। चार दिन बाद पुलिस ने प्रधान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने बताया कि वह 26 अगस्त की रात घर के अंदर सो रही थी। रात में गांव के प्रधान त्रिपुरेश का भाई अभिनव घर में घुस आया, दुष्कर्म की कोशिश की। 

शोर सुनकर पहुंचे भाई ने अभिनव को पकड़ लिया। तभी त्रिपुरेश, चचेरा भाई सुधीर व रामकिशोर पाल उसके घर पहुंचे। उसके भाई को लात-घूसों डंडों से पीटा। जाते समय अभिनव ने अगवा करने की धमकी दी। वह घायल भाई को देवरी चौकी लेकर पहुंचे। 

पुलिस ने घायल भाई को चौकी में बैठा लिया। दूसरे दिन भाई और दूसरे पक्ष का शांतिभंग में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष शैलेष सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही थी। तहरीर मिलने पर युवती से दुष्कर्म की कोशिश व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: युवती ने की खुदकुशी; सुसाइड नोट में खून से लिखा- 'भइया सॉरी अगले जन्म आप ही मेरे भाई बनें'

 

संबंधित समाचार