प्रयागराज : पदोन्नति से जुड़े मामले पर पुलिस महानिदेशक से मांगा जवाब

प्रयागराज : पदोन्नति से जुड़े मामले पर पुलिस महानिदेशक से मांगा जवाब

अमृत विचार, प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पदोन्नति के एक लंबित मामले में पुलिस महानिदेशक, लखनऊ को उनकी ओर से कार्य करने वाले पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर से नीचे के अधिकारी द्वारा दाखिल किए जाने वाले हलफनामे के माध्यम से यह बताएं कि इस मामले में उन्होंने अब तक क्यों नहीं विचार किया। उक्त आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर की एकलपीठ ने अभय कुमार शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया। 

याचिका पर अगली सुनवाई आगामी 5 सितंबर को होगी।दरअसल याची एसीपी का लाभ चाहता है। उसकी पदोन्नति को वर्ष 2020 से एक सीलबंद लिफाफे में रखा गया है। याचिका में वह विपक्षी के लिए निर्देश चाहता है कि सीलबंद लिफाफे को खोला जाए और उसकी पदोन्नति के मामले पर विचार किया जाए। याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि उसके मामले में सीलबंद कर प्रक्रिया अपनाई गई है।

क्योंकि वह एक आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना कर रहा है और सरकारी आदेश दिनांक 28 मई 1997 में प्रावधान है कि लंबे समय तक मुकदमे चलने पर सीलबंद लिफाफा खोला जाना चाहिए और कर्मचारियों की अंनतिम पदोन्नति पर विचार किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : जौहर विश्वविद्यालय में सफाई मशीन बरामदगी मामले में फैसला सुरक्षित

ताजा समाचार

Bahraich Violence: सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही STF, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन 
परम सुंदरी में नजर आएगी सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की जोड़ी, तुषार जलोटा होंगे निर्देशक!
जस्टिन ट्रूडो ने कहा-कनाडाई नागरिक की हत्या के बारे में जानकारी सहयोगी देशों के साथ साझा की गई 
लेबनान में युद्ध के चलते चार लाख से अधिक बच्चे हुए विस्तापित, संयुक्त राष्ट्र ने दी जानकारी
Bahraich violence : बसपा सुप्रीमो बोली, अगर जिम्मेदारी निभाई गई होती तो ऐसी घटना कभी नहीं होती