IPO Bajaj Finance: हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 9 सितंबर को होगा ओपन, मूल्य दायरा 66-70 रुपये प्रति शेयर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली, अमृत विचारः बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का 6,560 करोड़ रुपये मूल्य का आईपीओ नौ सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। बड़े निवेशक छह सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। प्रस्तावित आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस के 3,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है। 

शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है। इसके तहत ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) को सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना जरूरी है। नये निर्गम से प्राप्त आय का इस्तेमाल कंपनी का पूंजी आधार बढ़ाने के साथ भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस सितंबर, 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत आवास वित्त कंपनी है। 

यह भी पढ़ेः सशस्त्र बल मात्र रक्षा ढांचा नहीं, यह राष्ट्र की सुरक्षा की एक मजबूत नींव है: CM YOGI

संबंधित समाचार