खेलते समय पैर फिसला, नाले में बही 6 साल की बच्ची : रेस्क्यू टीम जुटी, अब तक नहीं लगा सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

उच्चाधिकारियों के निर्देशों के बाद भी नहीं बंद हो पाए खुले नाले, वजीरगंज क्षेत्र का मामला

लखनऊ, अमृत विचार : उच्चाधिकारियों के तमाम निर्देशों के बाद भी खुले नाले अब तक बंद नहीं हो सके। नगर निगम की लापरवाही का नतीजा बुधवार को वजीरगंज क्षेत्र की एक 6 साल की बच्ची को भुगतना पड़ गया। खुले नाले के किनारे खेल रही इस बच्ची का पैर फिसल गया और वह नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गई। वह बहकर बड़े नाले में पहुंच गई। मोहल्ले वालों ने नाले में उतरकर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बच्ची का पता नहीं चल सका। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बच्ची के पिता इरफान ने बताया कि 6 साल की बेटी नसरा बारिश के दौरान बच्चों के साथ बाहर खेल रही थी। अचानक पैर फिसल जाने से वह गहरे नाले में गिर गई। मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह और नगर निगम की टीम भी पहुंच गई। उन्होंने बताया कि पहले बच्ची छोटे नाले में गिरी थी लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वह बहकर गहरे नाले में पहुंच गई। मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम रेस्क्यू करने में जुटी है।

घनी आबादी के बीच खुले नाले बन रहे जानलेवा

पुराने लखनऊ में घनी आबादी के बीच खुले नाले जानलेवा साबित हो रहे हैं। नगर विकास मंत्री से लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास तक निरीक्षण कर खुले नालों को बंद कराने के निर्देश दे चुके हैं। पाटा नाला हो या हैदर कैनाल आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। जरा चूके नहीं कि सीधे नाले में पहुंच गए। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी नालों को कवर नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें- कानपुर की मॉडल के बाद पारा में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर लहुलूहान हालत में मिली युवती

 

संबंधित समाचार