Unnao: नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता हुई गर्भवती, पुलिस पर लगा यह गंभीर आरोप...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। सोहरामऊ थानांतर्गत एक गांव निवासी किशोरी से एक युवक ने शादी का झांसा देकर काफी समय तक दुष्कर्म किया। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। पांच माह का गर्भ होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई। 

पिता तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस कार्रवाई के बजाय समझौते का दबाव बनाती रही। मामले की जानकारी जब मीडिया को हुई तो पुलिस ने आरोपी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवक सोहरामऊ थाने पहुंचा। उसने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर गांव निवासी आयुष ने संबंध बनाये। जिससे बेटी पांच माह की गर्भवती हो गई। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई। 

पिता शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस कार्रवाई के बजाय उसे समझाने लगी। मामला जब मीडिया की जानकारी में आया तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

यह भी पढ़ें- Auraiya: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने कही ये बात...

 

संबंधित समाचार