मुरादाबाद : शिक्षक दिवस पर होता है शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत का सम्मान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की इकाई ने मनाया शिक्षक दिवस

सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते शिक्षक

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की इकाई द्वारा आरएन इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की गई।

वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक दिवस का दिन जहां एक ओर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का उत्सव है, वहीं इस दिन शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत का ही सम्मान किया जाता है। भारतीय संस्कृति में सदैव ही गुरु और शिष्य के रिश्ते को बहुत महत्व दिया जाता रहा है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां छात्रों को अपनी कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करने का अवसर मिलता है। 

वहीं शिक्षकों को स्वयं का आत्मनिरीक्षण करने और छात्रों के लिए एक स्वस्थ और प्रेरक वातावरण बनाने का मौका मिलता है। इस अवसर पर तुंगीश यादव, महावीर सिंह, जफर हसन, विनय त्यागी, डॉ. सतीश चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : शिक्षक दिवस पर एजुकेटर नियुक्ति के विरोध में गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार