Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: 14 दिन बढ़ाई गई नवाब, नीलू और पीड़िता की बुआ की न्यायिक हिरासत

Kannauj: किशोरी से दुष्कर्म मामला: 14 दिन बढ़ाई गई नवाब, नीलू और पीड़िता की बुआ की न्यायिक हिरासत

कन्नौज, अमृत विचार। किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उसके भाई नीलू यादव और सहआरोपित पीड़िता की बुआ की न्यायिक हिरासत को पॉक्सो कोर्ट ने 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। 17 सितंबर तक तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। 

जिला एवं सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कोर्ट में किशोरी से दुष्कर्म के मामले की सुनवाई हुई। शासकीय अधिवक्ता नवीन दुबे ने बताया कि न्यायाधीश अलका यादव ने किशोरी से दुष्कर्म मामले के अभियुक्त पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, उसके छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमुख नीलू यादव और पीड़िता की बुआ की न्यायिक अभिरक्षा को 14 दिन के लिए बढ़ा दिया है। 17 सितंबर तक तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में ही रखा जाएगा। 

किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है, लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से मामले की सुनवाई बढ़ती नजर आ रही है। वहीं किशोरी से दुष्कर्म मामले की सहआरोपित बुआ की जमानत अर्जी पर गुरुवार को पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई हुई। सूत्रों के मुताबिक पुलिस द्वारा अभिलेख प्रस्तुत न किए जा पाने की वजह से जमानत अर्जी पर सुनवाई बढ़ा दी गई है। अब बुआ की जमानत के मामले में सात सितंबर को सुनवाई होगी। 

रिमांड अर्जी नहीं दाखिल कर पाई पुलिस

किशोरी से दुष्कर्म के मामले में अन्य जरुरी बिंदुओं की जांच करने के लिए पुलिस को अभियुक्त पूर्व ब्लाक प्रमुख नीलू यादव व सहआरोपी बुआ को रिमांड पर लेना है।  अभियुक्तों से पूछताछ के लिए गुरुवार पुलिस द्वारा रिमांड प्रार्थना पत्र दाखिल किया जाना था। 

लेकिन तकनीकि खामियों की वजह से पुलिस रिमांड अर्जी कोर्ट में नहीं दे सकी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने रिमांड अर्जी को उच्चधिकारियों की ओर अग्रसारित नहीं कराया था। इसी वजह से पुलिस रिमांड अर्जी कोर्ट में दाखिल नहीं कर पाई। शुक्रवार को पुलिस अभियुक्त नीलू यादव व बुआ को रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल करेंगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीएसजेएमयू में अब मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कोर्स भी शुरू, बंद होंगे ये कोर्स...