हल्द्वानी: बेस अस्पताल में कई जांचों का शुल्क कम हुआ तो कुछ का बढ़ा...देखें लिस्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों सरकारी अस्पतालों में नई शुल्क सूची जारी कर दी थी। यह सूची सरकारी अस्पतालों में आने में कुछ समय लग गया। गुरुवार को शुल्क की नई दरें लागू कर दी गई हैं। अल्ट्रासाउंड को छोड़ दें तो कई जांचों में शुल्क काफी कम कर दिया गया है।
सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में पहले अल्ट्रासाउंड 570 रुपये में होता था जो अब 680 रुपये में होगा। इसके अलावा एक्सरे चेस्ट, एक्सरे एलएल स्पाइन, ईसीजी, ब्लड शुगर आदि का शुल्क कम कर दिया गया है। ओपीडी का पर्चा 27 से 20 रुपये और भर्ती का शुल्क 50 रुपये पहले ही कर दिया गया था।
बिलिंग सेक्शन के सॉफ्टवेयर में गुरुवार को नई सूची अपडेट कर दी गई। जिसके बाद मरीजों के नई दरों पर बिल काटे। अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि कई जांचों में शुल्क काफी कम करने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
बेस अस्पताल में जांचों में नई मूल्य सूची
जांच पहले अब (रुपये)
एक्सरे छाती 287 195
एक्सरे एलएस स्पाइन 574 500
अल्ट्रासाउंड 570 680
ईसीजी 287 150
ब्लड शुगर 57 24
एचबीएसी 200 135
एलएफटी 680 225
केफटी 370 225
लिपिड प्रोफाइल 338 228
सीबीसी 200 135
ब्लड ग्रुप 114 60
सीटी चेस्ट 3424 1700
सीटी हेड 2285 880
सीटी नेक 3400 1500
सीटी एब्डोमेन 3424 3000
थायरॉड 170 200