टनकपुर: उत्तराखंड शिल्प रत्न पुरस्कार के लिए 15 सितंबर तक होंगे आवेदन
टनकपुर, अमृत विचार। प्रदेश की पारंपरिक शिल्पकला के संरक्षण, संवर्द्धन व प्रोत्साहन के लिए पारंपरिक कला, संस्कृति की परंपरा को अक्षुण्य बनाए रखने एवं शिल्पियों की कल्पनाशीलता, योग्यता तथा कारीगरी को प्रोत्साहित करने के साथ शिल्प क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले शिल्पियों को सम्मान दिए जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा उत्तराखण्ड शिल्प रत्न पुरस्कार योजना संचालित की गई है।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि, वर्ष 2024- 25 के लिए इस योजना के तहत जनपद के ऐसे हस्तशिल्पी प्रतिभाग कर सकते हैं जिन्होंने हस्तशिल्प में असाधारण स्तर या विशिष्ट शिल्प कला में पारंगता हासिल की हो और जिसने परंपरागत शिल्प क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया हो।
इसके लिए आवेदक को जनपद चम्पावत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदक की न्यूनतम आयु 45 वर्ष व शिल्प क्षेत्र में कम से कम 15 वर्ष कार्य का अनुभव होना चाहिए। आवेदक अपने आवेदन पत्र संपूर्ण दस्तावेजों सहित कार्यालय जिला उद्योग केंद्र पुनेठी चम्पावत में 15 सितंबर तक जमा कर सकते हैं।