बरेली : थप्पड़ कांड- नगर निगम में धरना जारी, गुटखा खाकर थूकने पर बेलदार को मारा था थप्पड़

गुटखा खाकर थूकने पर बेलदार को थप्पड़ मारने का मामला

बरेली : थप्पड़ कांड- नगर निगम में धरना जारी, गुटखा खाकर थूकने पर बेलदार को मारा था थप्पड़
Demo Image

बरेली, अमृत विचार। करीब चार दिन पहले नगर निगम परिसर में गुटखा खाकर थूकने पर बेलदार को थप्पड़ मारने के मामले में कर्मचारियों का धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारी एक्सईएन और सहायक अभियंता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सोमवार को नगर निगम के निर्माण विभाग के पुराने भवन में एक्सईएन राजीव कुमार राठी, सहायक अभियंता मुकेश शाक्य ने कार्य में देरी पर बेलदार और मेठ पर नाराजगी जताई थी। बेलदार अनिल कुमार ने गुटखा दीवार पर थूक दिया। एक्सईएन ने कर्मचारी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। आरोप है कि बेलदार को एक्सईएन ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से नगर निगम कर्मचारी संघ के निर्माण विभाग के सभी कर्मचारी अनिश्चित कालीन धरने पर निर्माण गोदाम सीआई पार्क में बैठे हैं। गुरुवार को भी धरना जारी रहा। जिलाध्यक्ष मिशन पाल सिंह और महामंत्री जयपाल पटेल की अगुवाई में चल रहे धरने में लखनऊ से भी कई पदाधिकारी शामिल हो गए हैं। जिलाध्यक्ष के अनुसार मेयर से मिलकर कहा गया है कि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना आगे भी जारी रहेगा। मेयर उमेश गौतम ने दोनों पक्षों को शुक्रवार को बातचीत के लिए बुलाया है, इससे कोई रास्ता निकल सकता है। उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंत्री मो. हनीफ, महक सिंह आदि माैजूद रहे।

ताजा समाचार

कमला हैरिस को मिला संगीतकार ए आर रहमान का समर्थन, जानिए क्या बोले?
हल्द्वानी: दुष्कर्म की कोशिश करने वाले उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर मुकदमा
पीलीभीत: लापता किशोरी का तालाब में मिला शव, तीन दिन पहले परिजन ने दर्ज कराई थी एफआईआर
Impact Player Rule : BCCI का बड़ा फैसला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र लागू नहीं होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम 
Bahraich Violence: सलमान के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही STF, पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री
रामपुर रजा लाइब्रेरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'...प्रदर्शनी का किया उद्घाटन