Kanpur News: सरकारी कार्य में बाधा डालने में अभ्यर्थी पर FIR, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उत्तरमध्य रेलवे के मुख्य चिकित्साधीक्षक ने दर्ज कराया मामला

कानपुर, अमृत विचार। बिना चश्मे के चिकित्सा परीक्षण पूरा करने का दबाव बनाने और भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ उत्तरमध्य रेलवे के मुख्य चिकित्साधीक्षक ने रेलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रेलबाजार थानाक्षेत्र के अंतर्गत चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉक्टर रबीन्द्र प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज मंडल से उनके यहां रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड (आरआरबी) से अभ्यर्थी मेडिकल कराने आते हैं। मंगलवार को विक्रम निरंजन नाम का एक अभ्यर्थी आया जिसका आरआरबी मेमो नंबर एल-पांच-2338 था। 

अभ्यर्थी को चश्मे की जरूरत थी इसलिए उसे चश्मा बनवाकर नंबर लेकर अगले दिन आने को कहा गया। आरोप है, कि इस पर उसने बिना चश्मे के चिकित्यकीय परीक्षण पूरा करने का दबाव बनाते हुए स्टाफ से अभद्र व्यवहार किया। 

आरोपित ने डाॅक्टर और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकारी काम में बाधा डालते हुए धमकाया। मामले को लेकर मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉक्टर रबीन्द्र प्रसाद ने अभ्यर्थी के खिलाफ रेलबाजार थाने में तहरीर दी। इस संबंध में रेलबाजार प्रभारी निरीक्षक विजयदर्शन शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सट्टेबाजी में हारा रकम...कर्जा होने पर खुद के अपहरण की रची साजिश, ऐसे फंस गया कानपुर पुलिस के चंगुल में

संबंधित समाचार