बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार, सांसदों ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मांगा इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद। रावलपिंडी में खेले गये दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार पर वहां की संसद के दोनों सदनों में सांसदों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और गृहमंत्री मोहसिन नकवी की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की। 

 समाचार पत्र डॉन के अनुसार संसद के दोनो सदनों के सांसदों ने कहा कि इस शर्मनाक हार के बाद मोहसिन नकवी को क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख बने रहने कोई औचित्य नहीं है। इस दौरान सांसदों ने शर्म करो शर्म करो के नारे लगाये और प्रधानमंत्री से एक सक्षम व्यक्ति को पीसीबी अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की। 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता बैरिस्टर सैयद अली जफर ने कहा, मुझे लगाता है कि देश में अन्य खेलों की तरह क्रिकेट भी खत्म हो गया है। इस आपदा का केवल एक ही कारण है और वह यह है कि जब आप किसी अयोग्य व्यक्ति को संस्थान का प्रमुख नियुक्त करते हैं तो न केवल संस्थान नष्ट हो जाती है, बल्कि संस्थान द्वारा किये गये सभी काम भी खराब हो जाते हैं। नकवी बहुत सक्षम हो सकते हैं लेकिन वह क्रिकेट प्रभारी के रूप में प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी वजह से खेल बर्बाद हो रहा है। पूरा देश कह रहा है उन्हें इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

ये भी पढे़ं : यशस्वी जायसवाल का फोकस लाल गेंद के क्रिकेट पर, बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन में निरंतरता पर नजरें 

संबंधित समाचार