Kanpur: अब पुलिस नहीं करेगी उत्पीड़न...टेंपो और ऑटो के 20 स्टैंड चिह्नित, इतने रूटों पर होगा सवारी वाहनों का संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नगर निगम यात्रियों के बैठने के साथ यूरिनल व पेयजल की करेगा व्यवस्था

कानपुर, अमृत विचार। शहर में टेंपो और ऑटो संचालन के लिए 20 स्टैंड चिह्नित किए गए हैं। इन स्टैंडों पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम को पत्र लिखा है। कुछ समय पूर्व टेंपो-आटो टैक्सी संयुक्त मोर्चा ने पुलिस कमिश्नर से स्टैंड निर्धारित करने की मांग की थी। उनकी शिकायत थी कि नगर निगम द्वारा स्थापित वैध टेंपो, टैक्सी स्टैंडों पर सेवा संचालन में पुलिस उत्पीड़न करती है। 

टेंपो और ऑटो यूनियन की शिकायत के बाद  पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह को मामला सौंपा था। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि नगर निगम की ओर से शहर में 20 आटो, टेंपो, टैक्सी स्टैंड चिह्नित किए गए हैं, इन स्थानों पर निगम से यात्री सुविधाओं के लिए मूलभूत सुविधाएं टिनशेड, पेयजल, शौचालय व बैठने की व्यवस्था विकसित करने के लिए कहा गया है। तय स्टैंडों पर पुलिस ऑटो और टेंपो पर सवारियां बिठाने और उतारने से नहीं रोकेगी।  

यह स्थान स्टैंडों के लिए चिह्नित

रूट                               चिह्नित स्थान  

रामादेवी से टाटमिल-       चकेरी थाने के पीछे 100 मीटर दूरी पर बाईं ओर
रामादेवी से नौबस्ता -        प्रयागराज फ्लाईओवर के नीचे
रामादेवी से फतेहपुर मार्ग-      एचएएल गेट के पास फ्लाईओवर के नीचे
एक्सप्रेस रोड से शुक्लागंज-     चौराहे से 70 मीटर दूरी पर बाएं तरफ 
सुतरखाना से उन्नाव-        सुतरखाना चौराहे से 500 मीटर दूर सुलभ कांप्लेक्स
घंटाघर से विजय नगर-      सीपीसी मालगोदाम से 350 मीटर दूरी पर सुलभ शौचालय 
घंटाघर से टाटमिल-   चौराहे से 95 मीटर दूर सेंट्रल स्टेशन गेट नंबर-2 के आगे 
फूलबाग से उन्नाव  - किला तिराहे से 100 मीटर आगे फूलबाग अंडर ग्राउंड पार्किंग गेट के पास
पनचक्की से जाजमऊ, लालबंगला - पनचक्की और नरोना चौराहे के बीच सिंचाई विभाग की भूमि  
जाजमऊ से पनचक्की-     जाजमऊ चौराहे से 100 मीटर दूर सड़क के दाहिने तरफ
कल्याणपुर- बिठूर  - कल्याणपुर ब्लॉक की बाउंड्री के बगल में समाज कल्याण की जगह
कल्याणपुर से चौबेपुर- शुगर इंस्टीट्यूट के सामने रेलवे बाउंड्री से जुड़ा गूबा गार्डन क्रासिंग के दाहिने ओर 
इंद्रानगर से कल्याणपुर-  कताई मील के बगल में समाज कल्याण की खाली पड़ी जमीन पर 
रावतपुर से मेट्रो स्टेशन- राणी सती देवी मंदिर के सामने एनएचएआई की जमीन पर
रावतपुर से विजय नगर - रतनदीप हास्पिटल के सामने नगर निगम की खाली जमीन पर
नरेंद्र मोहन पुल- निरंजन पार्क के सामने नगर निगम की जमीन पर
रावतपुर तिराहा- रोडवेज कार्यशाला के आगे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर 
किदवई नगर चौराहा- किदवई नगर चौराहे व सुलभ शौचालय के बगल में
बारादेवी चौराहा- जूही थाने के सामने रामलीला ग्राउंड के बगल में 
नौबस्ता से भौंती- धनवंतरि हॉस्पिटल के सामने
नौबस्ता से गल्लामंडी- स्वाती हास्पिटल के सामने व सुलभ शौचालय के बगल में
नौबस्ता से गौशाला-बिहारी ढाबा के सामने 
बर्रा- आराध्या हॉस्पिटल के सामने 
विजय नगर से अर्मापुर – विजय नगर चौराहे से 200 मीटर दूरी पर दाहिने तरफ 
विजय नगर से फजलगंज- चौराहे से 50 मीटर की दूरी पर दाहिने ओर
गुजैनी- गुजैनी फुट ओवर ब्रिज के बगल में 
झकरकटी बस अड्डा- प्रवेश द्वार से पहले बाएं साइड, तालाब के किनारे, झकरकटी बस अड्डा पुराने पुल के दाहिने साइड

ये भी पढ़ें- Kanpur: व्यापार मंडल चुनाव की आज से बजेगी रणभेरी...नई वोटर लिस्ट जारी, आगरा में होने वाले चुनाव के लिए मतदाता हुए रवाना

संबंधित समाचार