Fatehpur: चेकिंग से रोकने पर झल्लाया युवक...हेड कांस्टेबल की फाड़ दी वर्दी, बिल्ला नोच कर मोबाइल भी तोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की और बिल्ला नोचकर वर्दी फाड़ दी। साथ ही मोबाइल भी पटक कर तोड़ दिया। मामले में पुलिसकर्मी की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा के साथ अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर की ट्रैफिक पुलिस में रामानंद यादव हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सुबह उनकी ड्यूटी सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित बुलेट चौराहे पर लगी थी। साथ में होमगार्ड सज्जन सिंह और जगदीश सिंह भी ड्यूटी पर तैनात थे। 

इस दौरान श्याम नर्सिंग होम की तरफ से एक बाइक सवार यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट के तेज रफ्तार से आ रहा था। जैसे ही बाइक सवार चौराहे के पास पहुंचा तो पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा, लेकिन बाइक सवार आगे निकल गया। पीछा करते हुए हेड कांस्टेबल रामानंद ने कुछ ही दूरी पर रोक लिया और सरकारी मोबाइल से बाइक की फोटो खींचने लगे। 

इससे आग बबूला बाइक सवार आरोपी ने पुलिसकर्मी रामानंद से अभद्रता करते हुए बिल्ला नोच लिया और वर्दी भी फाड़ दी। आरोपी यही नहीं रुका अभद्रता की हद पार करते हुए पुलिसकर्मी का मोबाइल छीना और पटक कर तोड़ दिया। पुलिसकर्मी ने दूसरे मोबाइल से तत्काल कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। 

इस पर सदर कोतवाली का फोर्स आनन-फानन मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी आसिफ निवासी यूसुफजई मुराईन टोला चौकी के पीछे थाना सदर कोतवाली है। सदर कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि हेड कांस्टेबल रामानंद यादव की तहरीर के आधार पर मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अब पुलिस नहीं करेगी उत्पीड़न...टेंपो और ऑटो के 20 स्टैंड चिह्नित, इतने रूटों पर होगा सवारी वाहनों का संचालन

संबंधित समाचार