बदायूं: पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, गला दबाकर हुई थी महिला हत्या
बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली बिसौली क्षेत्र के मोहल्ला वीरबाबू की बगिया निवासी महिला की शनिवार को मौत हो गई थी। मायका पक्ष ने महिला के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया था। रविवार को चिकित्सकों के पैनल में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें महिला का गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई है।
बिसौली के मोहल्ला बमनपुरी निवासी रचना की शादी साल 2018 में थाना उघैती क्षेत्र के गांव शरह बरौलिया निवासी प्रशांत पाठक के साथ हुई थी। जिसके बाद प्रशांत पाठक बिसौली क्षेत्र के मोहल्ला वीरबाबू की बगिया में आकर रहने लगा था। वह शराब पीने का आदी हो गया था। वह शराब पीकर रचना के साथ मारपीट करता था।
शनिवार रात रचना का शव उसके घर में पड़ा मिला था। पति फरार हो गया था। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष ने प्रशांत पाठक पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी देहात केके सरोज, सीओ सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचे थे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। बिसौली इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल ने बताया कि महिला की हत्या हुई थी। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की छठी सूची की जारी, देखें लिस्ट