भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अत्याचार को लेकर जताई नाराजगी

लखनऊ, अमृत विचारः अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी ने रविवार को जीपीओ हजरतगंज में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद वहां हिन्दुओं के साथ हुए अत्याचार व हिन्दू धार्मिक स्थलों में हुई तोड़फोड़ के बावजूद भारत में होने जा रही आगामी भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट और टी20 सीरीज रद्द करने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी व राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे और भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद वहां की बहुसंख्यक मुस्लिम जनता ने अपने अल्पसंख्यक हिन्दुओं को निशाने पर लेकर उनके घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थानों पर हमले किये। जिसके कारण हजारों की संख्या में हिन्दुओं को पलायन करने के लिये मजबूर होना पड़ा। ऐसे में अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी इसका पुरजोर के साथ इस भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट सीरीज का बहिष्कार और विरोध करती है। राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी भारत बांग्लादेश सीरीज रद होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी और अगर सीरीज रद्द नहीं की गई तो पार्टी कार्यकर्ता स्टेडियम में विरोध जताएंगे।

यह भी पढ़ेः कराटे खिलाड़ियों के जज्बे से मलेशियाई प्रशिक्षक हतप्रभ, दो दिवसीय विशेष कराटे प्रशिक्षण शिविर

संबंधित समाचार