Alert! उत्तर प्रदेश मेट्रो के नाम पर फर्जी भर्ती, UPMRC में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को ठग बना रहे अपना शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) लगातार भर्तियां निकालता रहा है। कुछ जालसाज इसका फायदा उठाकर फर्जी भर्तियों का विज्ञापन निकाल कर आवेदकों के साथ ठगी का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में ठगों ने यूपीएमआरसी के लेटरहेड की नकल कर फर्जी लेटर तैयार किया, जिसमें कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेन्टेटिव के 5 पद पर आवेदन बुलाए हैं।

यूपीएमआरसी की ओर से साफ किया जाता है कि कंपनी में कोई आधिकारिक भर्ती, परीक्षा एवं उनके परिणाम की जानकारी सिर्फ यूपीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट (www.lmrcl.com/www.upmetrorail.com) पर ही उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा यूपीएमआरसी भर्तियों की जानकारी अखबारों में नोटिफिकेशन के माध्यम से भी प्रकाशित कराता है। यूपीएमआरसी लगातार ही ऐसे फर्जीवाड़े से बचने की अपील करता रहा है। कॉरपोरेशन में भर्ती आपकी मेरिट के आधार पर ही होगी एवं जानकारी सिर्फ और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट पर ही साझा की जाएगी। इसके अतिरिक्त आप किसी भी अन्य स्रोत पर विश्वास ना करें और अगर कहीं भी आप इस तरह का संदेह पाते हैं, तो तुरंत उसकी सूचना हमें दें जिससे उचित कार्रवाई की जा सकें।

यह भी पढ़ेः भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

संबंधित समाचार