Kanpur Dehat: शत्रु संपत्ति पर संचालित अवैध स्कूल पर नायब तहसीलदार व बीईओ ने की छापेमारी, विद्यालय को किया सील
कानपुर देहात, अमृत विचार। शत्रु संपत्ति पर बिना मान्यता संचालित स्कूल में नायब तहसीलदार व बीईओ ने छापेमारी करते हुए सील कर दिया।
अकबरपुर क्षेत्र में बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को बीईओ द्वारा सामूहिक नोटिस पूर्व में दी गई थी। अकबरपुर नायब तहसीलदार रविंद्र मिश्रा व बीईओ मनोज कुमार पटेल ने बारा गांव में बिना मान्यता ग्लोबल एकेडमिक कांवेंट स्कूल संचालित होने की सूचना पर छापेमारी की। जांच में पाया गया कि स्कूल की मान्यता नहीं थी और वह जिस जमीन पर संचालित था, वह शत्रु संपत्ति के दायरे में आती है।
इस प्रकार की जमीन पर न तो विद्यालय बनाया जा सकता है और न ही मान्यता प्रदान की जा सकती है। उक्त विद्यालय में 200 बच्चे नामांकित थे। बीईओ ने स्कूल के मुख्य गेट पर नोटिस भी चस्पा की है जिसमें सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों का नामांकन नजदीक के परिषदीय विद्यालय में करा लें।