मुरादाबाद : एसपी सिटी से मिला अपना दल का प्रतिनिधिमंडल, सट्टे के अवैध कारोबार को रोकने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एसपी सिटी को ज्ञापन देते डा. रामेश्वर दयाल तुरैहा

मुरादाबाद। मंडल अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (कमेरावादी) का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नगर से मिला। उन्हें ज्ञापन देकर महानगर में सट्टे के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। 

प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी को बताया कि कोतवाली सदर अंतर्गत बारादरी निवासी मोटा जमाल व इसका पुत्र थाना मुगलपुरा अंतर्गत चौकी पीरगैब  में और इसके अन्य सहयोगी चौकी लालबाग क्षेत्र में सट्टे का अवैध कारोबार अपने सरक्षण में कराते हैं। मोटा जमाल अन्य सटोरियों से पुलिस के नाम से डरा धमका कर पैसे लेता है व उन्हें अपना संरक्षण प्रदान करता है।

इस पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमें गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। इसने अनैतिक कार्य से अवैध संपत्ति भी अर्जित कर ली है। सट्टे के कारोबार से नवयुवकों, महिलाओं पर भी गलत असर पड़ रहा है। यदि शीघ्र ही सट्टे का अवैध कारोबार बंद नहीं हुआ तो अपना दल कमेरावादी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में ठाकुर मंजू राठौर, अंकित ठाकुर, प्रदीप चौहान, बाबू खां, धर्मेंद्र कश्यप, अजय सैनी, राकेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भादो में झूम कर बरस रहे बदरा, तापमान में कमी

संबंधित समाचार