बरेली: भारी बारिश के बाद डीएम ने स्कूलों को दिया अवकाश

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल शुक्रवार को रहेंगे बंद

बरेली, अमृत विचार।दो दिनों से लगातार हो रही बरसात को देखते हुए कक्षा एक से 8 वीं तक के सभी परिषदीय , सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त वित्तविहिन और सभी बोर्ड के स्कूलों में अवकाश रहेगा।

गुरुवार की शाम को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किया । बीएसए संजय सिंह ने बताया कि लगातार बरसात के चलते 13 सितंबर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश दिया गया है। इस दौरान कोई भी कक्षा एक से 8 वीं तक का स्कूल नहीं खुलेगा। यदि स्कूल खुले पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज