15 दिन बाद कब्र खोद निकाला गया शव, सर्प दंश से हुई थी मौत
तारून/अयोध्या, अमृत विचार: थाना तारुन क्षेत्र में सर्प दंश से हुई मौत के मामले में शुक्रवार को करीब 15 दिन बाद कब्र खोद शव निकाला गया है। मृतक के परिवार की ओर से पोस्टमार्टम के लिए प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
बता दें कि थाना क्षेत्र तारून अंतर्गत ग्राम सभा बेलगरा मजरे सहसीपुर निवासी गोविंद बनराजा पुत्र राजेश को 28 अगस्त को सर्प ने डस लिया था।जिसकी जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। तब परिवार वालों ने पोस्टमार्टम ना करवा कर सीधे मनिहरवा बाबा के मैदान में शव को दफन कर दिया था। इसी दौरान मृतक के पिता राजेश ने जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह से मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुए मांग किया था कि पुत्र का पोस्टमार्टम हो। जिला मजिस्ट्रेट ने इसके लिए आदेश दिया। इसे लेकर शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकार बीकापुर सुरेंद्र सिंह, सीएचसी तारुन डॉ नन्हकू राम, तहसीलदार बीकापुर रामखेलावन, थाना प्रभारी तारुन सुमित श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मनिहरवा बाबा के मैदान पहुंचकर पंचनामा भरकर वीडियो ग्राफी करते हुए जेसीबी द्वारा 11 फीट गहरे गड्ढे को खुदवाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।