रामपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला पर आजम खान को बचाने का लग रहा आरोप

फरार होकर विदेश पहुंचे आरोपित को नोटिस देने का मामला आया सामने, उठ रहे सवाल, जांच के आदेश

रामपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला पर आजम खान को बचाने का लग रहा आरोप

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। रामपुर के पूर्व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने शत्रु संपत्ति की जांच में आजम खान और अफ्फाक अहमद को बचाने के लिए कई कारनामें कराए। कारनामे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सीबीआई जांच से जुड़े एक मामले में सीबीआई ने जिन तिथियों में अफ्फाक को फरार घोषित कर विदेश में भाग जाने की बात कही थी, उन्हीं तिथियों में रामपुर पुलिस के विवेचक ने अफ्फाक अहमद को नोटिस दे दिया। प्रश्न यह उठता है कि जब अफ्फाक अहमद विदेश में फरारी काट रहा था उस समय रामपुर में उसे नोटिस कैसे दे दी गई।

बतादें कि गृह विभाग ने रामपुर में पूर्व में पुलिस अधीक्षक रहे अशोक कुमार शुक्ला (अब डीआईजी सीबीसीआईडी) की भूमिका पर जांच के आदेश दिए हैं। अशोक कुमार पर आजम खान और उनके विशेष कार्यकारी अधिकारी रहे अफ्फाक अहमद के खिलाफ चल रही शत्रु संपत्ति से जुड़ी जांच में आजम खान को निकालने एवं अफ्फाक अहमद पर हल्के आरोप लगाने के आरोप है। यही नहीं शत्रु संपत्ति की जांच में आजम खान की संलिप्तता से जुड़े साक्ष्य जुटाए जाते इससे पहले तत्कालीन एसपी रामपुर ने आदेश जारी कर 17 मई 2023 को गजेंद्र त्यागी से विवेचना लेकर अपराध शाखा में हस्तांतरित कर दी और श्रीकांत द्विवेदी को विवेचक बना दिया गया।

पूर्व एसपी

बताया जा रहा है कि एसपी ने एएसपी से एक सोची समझी रणनीति के तहत 15 मई 2023 को एक आख्या लेकर मो. आजम खान और उसके सहयोगियों को बचाने के लिए श्रीकांत द्विवेदी को विवेचना दी गई। क्योंकि श्रीकांत ने न तो इस प्रकरण से संबंधित कोई दस्तावेज एकत्र किए और न ही उनके द्वारा दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। बल्कि चिक लेखक कांस्टेबल कुलदीप सिंह के बयान मात्र के आधार पर इस मुकदमें से धारा 467 एवं 471 को हटाकर कर धाराओं को हल्का कर दिया गया। यह करके आरोपित को लाभ पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड: कानून व्यवस्था में गोरखपुर और सुल्तानपुर 69वें पायदान पर, मेरठ सबसे पीछे, पहले नंबर पर रामपुर काबिज

ताजा समाचार

Chitrakoot Crime: औलाद न होने पर किया बच्ची को अगवा...छह गिरफ्तार, घटना में पिता भी शामिल, जानिए पूरा मामला
नैनीताल: हाईकोर्ट ने 17 अक्टूबर तक राज्य सरकार व नगर निगम हल्द्वानी से मांगा चार्ट, गुरुवार को होगी सुनवाई 
Fatehpur Crime: कमरे के अंदर मिला महिला का शव...परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, गले में चोट के मिले निशान
Sultanpur Durga Puja: प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी... सुलतानपुर में ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम, देखें मनमोहक तस्वीरें
बलरामपुर: तीन माह की मशक्कत के बाद पिंजरे मे कैद हुआ तेंदुआ 
कासगंज: खाद की कालाबाजारी पर कसी नकेल, छापा मारकर दुकानों का स्टॉक किया चेक