मनरेगा श्रमिकों की राह आसान कर रहा रेलवे, दे रहा रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पिछले वित्तीय वर्ष 215 रेलवे कार्यों पर मनरेगा श्रमिकों को किया 3.14 करोड़ का भुगतान

रीतेश श्रीवास्तव/बाराबंकी, अमृत विचार। रेलवे विभाग भी मनरेगा से अपना काम करा रहा है। समय पर भुगतान भी कर दे रहा है। इससे यहां काम करने वाले मनरेगा श्रमिकों को खासा लाभ हो रहा है। जिले में 13 विकास खंड क्षेत्रों में रेलवे विभाग द्वारा कराए गए 215 कार्यों पर मनरेगा श्रमिकों को पिछले वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है। इस हालांकि इस वित्तीय वर्ष में भी कोई काम मनरेगा श्रमिकों को नहीं दिया गया है।

जिले में लखनऊ से छपरा तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण का काम पिछले एक दो सालों से चल रहा है। इसके अलावा हैदरगढ़, फतेहपुर, दरियाबाद, रामनगर समेत अन्य क्षेत्रों से होकर गुजरीं रेलवे लाइन पर निर्माण कार्य चलता रहता है। कोरोना संक्रमण के दौर में मुंबई, हैदराबाद, सूरत, दिल्ली, जालंधर से कई प्रवासी मजदूर कामकाज छोड़कर घर आ गए थे। घर में काम न मिलने से प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया था।

ऐसे मजदूरों को रेलवे ने काम देने का निर्णय लिया था। तब से लगातार रेलवे मनरेगा श्रमिकों को काम देकर सरकार द्वारा निर्धारित दर पर समय के अंदर भुगतान भी करता है। रेलवे विभाग द्वारा मनरेगा श्रमिकों से रेलवे ट्रैक के किनारे मिट्टी भराई के काम के अलावा एक मीटर लंबी-चौड़ी जगह को समतल करना है। खुदाई करना आदि कई अन्य कार्य शामिल हैं। इन श्रमिकों को सरकार द्वारा मनरेगा का निर्धारित भुगतान भी रेलवे विभाग द्वारा सीधे श्रमिकों के खातों में करता है। काम का समय भी निर्धारित होता है।

पिछले वित्तीय वर्ष में 13 विकास खंड़ क्षेत्रों में रेलवे प्रशासन ने मनरेगा श्रमिकों से 215 कार्या कराएं हैं। इस पर मजदूरी के रुप में रेलवे विभाग ने 3 करोड़ 14 लाख 87 हजार रुपये का भुगतान श्रमिकों को किया है। सबसे अधिक 97 रेलवे के काम सूरतगंज ब्लाॅक क्षेत्र में हुए हैं। कुल 215 कार्यों में 48 पर अभी भी काम चल रहा है जबकि 73 काम पूर्ण हो चुके हैं। वहीं कुछ कार्य हटा दिए गए हैं। वहीं इस वित्तीय वर्ष अभी रेलवे प्रशासन द्वारा मनरेगा श्रमिकों की मांग नहीं की गई है। 

पिछले वर्ष मनरेगा श्रमिकों द्वारा किए गए रेलवे कार्यों पर एक रिपोर्ट

ब्लॉक--कुल रेलवे कार्य--चालू कार्य--पूर्ण कार्य--भुगतान लाखों में
बनीकोडर- 1--0--1--6.89
बंकी-- 8--3--4-- 8.56
दरियाबाद-- 2--0--1--1.1
देवा-- 34 --10--9--18.19
फतेहपुर-- 11--2--3--13.89
हैदरगढ़-- 5--1--1--0.5
हरख-- 15--2--2--4.02
मसौली-- 2--0--2--4.05
निंदूरा--- 26--4--8--37.08
पूरेडलई-- 3--0--3--13.62
रामनगर-- 9--2--7--34.6
सूरतगंज-- 97--24--30--163.52
त्रिवेदीगंज-- 2--0--2--8.87
--------------------------------------------
कुल--215-- 48--73--314.87 लाख
-------------------------------------------
नोट-- उक्त आंकड़े मनरेगा पोर्टल पर अपलोड डाटा से लिए गए हैं।

रेलवे प्रशासन अगर मनरेगा श्रमिकों की मांग करता है। तो मनरेगा श्रमिकों रेलवे के कार्यों को करते हैं। निर्धारित दिवस के हिसाब से रेलवे मनरेगा मजदूरी का भुगतान करता है। पिछले वर्ष 215 कार्यों पर मनरेगा श्रमिकों को करीब तीन करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया था.., ब्रजेश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा।

यह भी पढ़ें:-मेरठ में दर्दनाक हादसा: Zakir Colony में तीन मंजिला मकान गिरने से सात की मौत, पांच अन्य घायल

संबंधित समाचार