Kanpur: ससुरालीजनों ने दहेज के लिए महिला को पीटा, गर्भपात कराया, तांत्रिक पर भी छेड़खानी का आरोप, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालीजनों ने महिला से मारपीट की और गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने घर में आने वाले एक तांत्रिक पर छेड़खानी का आरोप लगाकर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। 

चकेरी निवासिनी महिला ने दर्ज एफआईआर में बताया कि विवाह वर्ष 2019 अमृतसर के रहने वाले युवक के साथ हुआ था। मई 2021 में ससुर की मौत के बाद आरोपी पति समेत भाभी, मामा ससुर व मामी सास आदि दहेज की मांग करने लगे। आरोपी शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति ने गर्भपात भी कराया। 

आरोप है, कि ससुराल में आने जाने वाला तांत्रिक अरुण गिरी उससे छेड़खानी करता था। इसके बाद अगस्त माह में आरोपी पति उन्हें मायके छोड़ गया।  पीड़िता अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंची तो ससुरालीजनों ने मारपीट कर भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घर में घुसकर गर्भवती को हाकी व लात-घूसों से पीटा, बच्चे को पटका, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार