मुरादाबाद: परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर जेवर समेत लाखों का सामान ले गए चोर, सीसीटीवी में 3 आरोपी कैद, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में रात में निजी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसकर आभूषण, नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। परिवार वालों को आरोपियों ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया। इसलिए सभी सोते रह गए। शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
  
थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर के निकट बिजली घर के रहने वाले राकेश कुमार शर्मा आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। पुलिस को तहरीर दी तहरीर में बताया कि बीते दिन पत्नी स्वाति शर्मा, बेटा अथर्व और बेटी एंजल घर में रोजाना की तरह खाना खाने के बाद सो गए थे। रात में चोर घर में घुस गए। 

आरोप है कि चोरों ने परिवार वालों को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। जिससे पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया। इसके बाद चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला। अगली सुबह जब नींद खुली तब घर का सारा सामान बिखरा मिला। अलमारी में रखे आभूषण और नकदी गायब मिली। 

चोर उनके घर से डेढ़ लाख की नकदी, एक लैपटॉप, सोने का मंगलसूत्र, दो चेन, दो अंगूठी, पीतल के बर्तन समेत पांच लाख रुपये से अधिक का सामान समेट कर ले गए। इसके बाद उन्होंने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। 

घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक चोरी करते नजर आए हैं। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: जुलूस-ए-मोहम्मदी में उमड़ा जनसैलाब; 112 वर्षों का रिकार्ड ध्वस्त, गद्दियाना में रौशन हुए 313 देशी घी के चिराग, देखें Photos

 

संबंधित समाचार