प्रयागाराज : एनडीआरएफ टीम ने गंगा नदी के घटते जलस्तर का जायजा लेते हुए राहत सामग्री वितरण की

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार :  गंगा और जमुना के प्रति जलस्तरके बाद अब थोड़ा लोगों को राहत मिली है। बुधवार से जल स्तर कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। उधर 11 एन डी आर एफ, वाराणसी  उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देश के बाद आपदा प्रबंधन, एवं बाढ़ बचाव राहत कार्य के लिये प्रयागराज में एक टीम की तैनाती की गई है। 
पिछले कुछ दिनों से निरंतर गंगा एवं यमुना नदी का जलस्तर घट रहा है। जिसकी निगरानी एनडीआरफ एवं जिला प्रशासन की टीम निरंतर कर रही है।

गुरूवार को एनडीआरएफ की 11के टीम के कमांडर निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में घटते जल स्तर और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों   में बक्शी बांध से लेकर छोटा बघाड़ा, दारागंज, नागवासुकी, सलोरी बांध, बड़ा बघाड़ा , तेलियरगंज, रसूलाबाद घाट , राजापुर और फाफामऊ तक एरिया डोमिनेशन के साथ खाद्य सामग्री एसडीएम सदर के माध्यम से 100 लंच पैकेट 30 घरों और 93.5 रेड एफएम रेडियो चैनल प्रयागराज के द्वारा 200 लंच पैकेट, 60 घरों को वितरण किया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम के द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्य को स्थानीय लोगों एवं जिला प्रशासन ने सराहना की है।

यह भी पढ़ें- सपा विधायक जाहिद बेग ने कोर्ट में किया सरेंडर

 

संबंधित समाचार