Deputy CM ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई, CHC सिधौली के अधीक्षक को हटाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली के अधीक्षक को हटाया। अधीक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर किया ट्रांसफर। शासन स्तर पर कठोर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही। 

Image

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, विभागीय संवेदनशील मामलों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में न लाने तथा चिकित्सकीय कार्यों व पदीय दायित्वों में लगातार लापरवाही बरतने संबंधी प्रकरण का संज्ञान होने पर मेरे द्वारा दिए गये आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली के अधीक्षक को तत्काल हटाक़र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर में स्थानांतरित कर दिया गया है। गंभीर व अक्षम्य कृत्य हेतु इनके विरुद्ध शासन स्तर पर कठोर विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी।

यह भी पढ़ें- एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित

संबंधित समाचार