एडी बेसिक ने शिक्षकों में भरा जोश : कक्षा एक से तीन के छात्रों को निपुण बनाने को किया प्रेरित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 बाराबंकी, अमृत विचार। ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ेल में संचालित नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित एफएलएन प्रशिक्षण के सप्तम फेरा के द्वितीय दिवस का मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कौस्तुभ कुमार सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बुलंदशहर विनय कुमार सिंह द्वारा अवलोकन कर प्रशिक्षण की उपादेयता के बारे में शिक्षकों से चर्चा की गई।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस भाषा में आकलन व रिमेडियल कार्य के अंतर्गत प्रत्येक छठवें दिन मैंने सीख लिया के माध्यम से बच्चों का आकलन करने और उनके प्राप्तांको के आधार पर समूह निर्धारण कर ट्रैकर भरने के विषय में बताया गया। कक्षा शिक्षण में आने वाली चुनौतियों का समाधान व कक्षा शिक्षण को कैसे रूचि पूर्ण बनाया जाए, इसपर चर्चा की गई। इसके साथ ही गणित प्रशिक्षण के रूपरेखा प्रस्तुत की गई। प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए एडी बेसिक अयोध्या कौस्तुभ कुमार सिंह ने शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा व कार्य कुशलता की चर्चा करते हुए शासन के मंशानुरूप विद्यालयों में नामांकित कक्षा 1 से 3 के छात्रों को निपुण बनाने की कार्य योजना बनाते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने शिक्षकों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है, की बात कहकर शिक्षकों में जोश भरा और  विकासखंड बंकी को मंडल में सर्वप्रथम निपुण ब्लॉक बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्रशेखर यादव ने एडी बेसिक अयोध्या को विकासखंड के समस्त शिक्षकों की ओर से आश्वस्त किया गया कि उनकी मंशानुरूप विकासखंड को सर्वप्रथम निपुण बनाया जाएगा। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में एआरपी ललित मोहन सिंह, अरुण कुमार वर्मा, फिरोज अजहर, विपिन कुमार, सुभाष चंद्र तिवारी तथा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक व शिक्षामित्र शामिल रहे।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी : हाईवे पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, हड़कंप

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Priyanka Chopra : प्रियंका चोपड़ा ने आगामी फिल्म 'वाराणसी' का टीजर सोशल मीडिया पर किया साझा, लिखा- यह सिर्फ एक झलक है...
पहली बार देशभर के थियेटर्स में रिलीज़ होगी ‘120 बहादुर’, ऐतिहासिक युद्ध की 63वीं वर्षगांठ पर Defense personnel के लिए होगी विशेष स्क्रीनिंग 
आईआईटी बीएचयू के शोधकर्ताओं ने हासिल बड़ी उपलब्धि, सूजन के लिये विकसित की पॉलिमरिक नैनोमेडिसिन
CM Yogi Janta Darshan: मां ने लगाई मासूम के जीवन की गुहार, योगी ने तत्काल करवाई इलाज की व्यवस्था
इसौली विधानसभा की एकता यात्रा में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना, गिनाईं केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां