बहराइच पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- सपा सरकार में दंगाइयों का होता था सम्मान

बहराइच पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- सपा सरकार में दंगाइयों का होता था सम्मान

बहराइच, अमृत विचार। जिले के दौरे पर आए प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोला है। उन्होंने जाति देखकर मुआवजा देने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री को घेरा है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जिले के दौरे पर आए हैं। शहर के लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला में जिले के प्रभारी मंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।

0

पत्रकारों के प्रेस वार्ता में मंत्री से सवाल हुआ कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जाति देखकर मुआवजा देने का आरोप सरकार पर लगाया है। जिस पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तथ्यहीन बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि वह दंगाइयों का साथ देते हैं। मुजफ्फरनगर के दंगाइयों को मुख्यमंत्री कार्यालय में बुलाकर सम्मान करना और खाना खिलाना उनका काम है। भाजपा सरकार बिना भेदभाव के काम करती है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश के इन्हीं कारनामों से जनता ने उन्हें प्रदेश की गद्दी से हटा दिया। आगे भी जनता ही जवाब देगी। इसके बाद वह महसी में बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण करने चले गए। इस दौरान जिलाधिकारी (डीएम) मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Sultanpur के सपा सांसद के खिलाफ मेनका गांधी की याचिका पर सुनवाई 30 सितंबर तक स्थगित

 

ताजा समाचार

बदायूं: हत्या के मामले में 12 साल बाद मिली सजा, दो भाइयों समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास
Sant Kabir Nagar News | संतकबीरनगर में पति ने बॉयफ्रेंड से कराई पत्नी की शादी, कहा- जाओ, बच्चे पाल..
Bareilly: कैसे दूध की होती है पैकेजिंग और शुद्धिकरण? मिल्क फैक्ट्री का विद्यार्थियों ने किया भ्रमण
Etawah में सरकार के आठ साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन: आंगनबाड़ियों को नियुक्ति पत्र, विवेचकों को मिले स्मार्टफोन
शाहजहांपुर: बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवर व नगदी की चोरी
Barabanki News : नौ अपराधिक मामले दर्ज, फिर भी शातिर माफिया बाबा पठान पुलिस की पकड़ से कोसों दूर