Kanpur: बच्ची का पिता पहुंचा थाने; बोला- साहब! गलती हो गई थी...कोई कार्रवाई नहीं चाहता, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में एक निजी स्कूल में चार वर्ष की बच्ची से गलत हरकत करने का मामला सही नहीं निकला। बच्ची के पिता बुधवार को थाना काकादेव पहुंचे और पुलिस से कहा साहब गलतफहमी हो गई थी कोई कार्रवाई नहीं करनी। काकादेव पुलिस ने बताया कि मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, परिवार का कहना है कि कोई मामला नहीं हुआ था।

मंगलवार को काकादेव क्षेत्र के एक निजी स्कूल में चार वर्ष की बच्ची के परिजनों ने हंगामा किया था। आरोप था कि स्कूल में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र ने उसके साथ गलत हरकत की है। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बुधवार को बुलाया था। 

जिससे स्कूल के सीसीटीवी देखे जा सके। बच्ची का पिता आया मगर उसने कहा कि कोई फुटेज नहीं मिल पा रही है और गलतफहमी हो गई थी। उसे कोई कार्रवाई नहीं करनी। यह कहकर वह वापस चला गया। इंस्पेक्टर के अनुसार अगर वह लिखित में कोई तहरीर देता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मुख्य विकास अधिकारी ने अफसरों को दिए निर्देश...कहा- हाईवे पर पशुओं को पकड़ने का चलाएं अभियान

 

संबंधित समाचार