बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक निलंबित, फर्जी नियुक्ति करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को अनियमित वेतन भुगतान के चलते निलंबित करने के निर्देश दिए है। इसके बाद विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आलोक कुमार ने मऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज से संबद्ध कर दिया है। साथ ही, सचिव भगवती सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

दरअसल, हाल ही में बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता ने पूर्व डीआईओएस रमेश सिंह पर जिले के विभिन्न इंटर कॉलेज एवं संस्कृत विद्यालयों में 200 शिक्षकों की फर्जी नियुक्तियां को करने का आरोप लगाया था। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी।

यह भी पढ़ेः जनशताब्दी पलटाने के मामले में जीआरपी ने तेज की जांच, कई हिरासत में

संबंधित समाचार