AIIMS गोरखपुर के एनाटॉमी के विभागाध्यक्ष सतीश रवि बर्खास्त, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/गोरखपुर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) गोरखपुर के एनाटॉमी (शरीर रचना) के विभागाध्यक्ष प्रो कुमार सतीश रवि बर्खास्त। प्रो कुमार सतीश रवि ने गलत सूचना के आधार पर पाई थी अप्रैल 2023 में नियुक्ति। प्रो कुमार सतीश रवि पर गलत तथ्यों, बिना चेयरमैन अनुमति के नियुक्ति पाने का था आरोप। एम्स गोरखपुर  की जनरल बॉडी, इंस्टिट्यूट बॉडी ने आरोपों की पुष्टि की। प्रो कुमार सतीश रवि एम्स ऋषिकेश में भी बिना अनुभव के बन गए थे असिस्टेंट प्रोफेसर।

यह भी पढ़ें:-PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की तीन-दिवसीय यात्रा पर रवाना, क्वाड समिट, भविष्य के शिखर सम्मेलन में करेंगे संवाद

संबंधित समाचार