लखीमपुर खीरी: एआरटीओ कार्यालय परिसर में वाहन महफूज नहीं...खड़े ट्रक के बदले टायर, कीमती सामान भी चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कोर्ट से आदेश लेकर सीज वाहन लेने पहुंचा व्यक्ति तब हुई जानकारी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एआरटीओ कार्यालय का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीज कर एआरटीओ कार्यालय परिसर में खड़े ट्रक के तीन टायर मय रिम व बैट्रा, अल्टीनेटर, जैक गायब हो गए। सदर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

शहर के मोहल्ला सिलिव लाइन निवासी संगीता तिवारी ने बताया कि एआरटीओ आलोक कुमार ने उसके ट्रक को बीते साल 26 दिसंबर को एलआरपी चौराहा के पास पकड़ा था और उसे सीज कर एआरटीओ कार्यालय के परिसर में खड़ा किया था। वह वाहन का टैक्स जमा नहीं कर पाई, जिससे उसका वाहन उस समय रिलीज नहीं हो सका। 20 जनवरी को उन्होंने न्यायालय से रिलीज आर्डर प्राप्त किया और सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय गई तो वहां तैनात बाबू अशोक वर्मा ने बताया कि साहब छुट्टी पर हैं, जब आयेंगे तो वाहन प्राप्त होगा। तीसरे दिन वह अपने बेटे के साथ गई तो एआरटीओ आलोक कुमार मिले। इसके बाद जब वह अपने ट्रक के पास गई तो देखा कि वाहन से तीन टायर मय रिम, बैट्रा, अल्टीनेटर व जैक गायब था। बाकी अन्य टायर भी बदले थे। इसकी शिकायत जब एआरटीओ से की गई तो कहा की मैंने वाहन की सुरक्षा का ठेका नहीं ले रखा है। ऐसे ही ले जाना हो ले जाओ वरना भाग जाओ। जब उन्होंने टायर मय रिम, बैट्रा, अल्टीनेटर, जैक के साथ वाहन लेने की बात कही तो एआरटीओ भड़क गए। आरोप है कि अपने सह कर्मियो से कहकर वाहन को दूसरे वाहन से खिचवा कर परिसर से बाहर खेत मे लावारिस खड़ा करवा दिया। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार