Royal Sporting बहराइच की दोहरी जीत, 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में रायल स्पोर्टिंग बहराइच ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की। एलडीए स्टेडियम, अलीगंज पर खेले गए अपने पहले मैच में रॉयल स्पोर्टि्ंग बहराइच ने डालीबाग क्लब को 6 विकेट से हराया। डालीबाग क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुआ 8.2 ओवर में 42 रन ही बना सका। रॉयल स्पोर्टि्ंग बहराइच से मैन ऑफ द मैच समीर को 4 और उद्देश्य को 3 विकेट की सफलता मिली। जवाब में रॉयल स्पोर्टि्ंग बहराइच ने 6.2 ओवर में 4 विकेट पर 46 रन बनाकर मैच जीत लिया। सोनी ने सबसे ज्यादा 18 रन जोड़े। बेस्ट कैच का पुरस्कार रायल स्पोर्टिंग बहराईच के ऋतिक को मिला।

अपने दूसरे मैच में रॉयल स्पोर्टि्ंग बहराइच ने लवकुश नगर स्ट्राइकर्स को 30 रन से हराया। रॉयल स्पोर्टि्ंग बहराइच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 122 रन बनाए। लवकुश नगर स्ट्राइकर्स से सोनू को 5 विकेट मिले। जवाब में लवकुश नगर स्ट्राइकर्स 9 विकेट पर 92 रन ही बना सका। रायल स्पोर्टि्ंग बहराइच से मैन ऑफ द मैच उद्देश्य को 4 व समीर को 3 विकेट की सफलता मिली। बेस्ट कैच का पुरस्कार लवकुश नगर स्ट्राइकर्स के सिद्धार्थ को मिला। एक अन्य मैच में बाराबंकी संतोषी माता मंदिर ने मैन ऑफ द मैच करन के आलराउंड खेल से सचिन एचबी को 25 रन से हराया।

यह भी पढ़ेः टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए हम सभी को करना होगा प्रयास : ब्रजेश पाठक

संबंधित समाचार