बाराबंकी में पोटेंशियल, विकास से नहीं रहेगा वंचित, सीएम योगी ने विजय उद्यान में किया पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का अनावरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जीआईसी ऑडिटोरियम में जनसभा को किया सम्बोधित

बाराबंकी, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाराबंकी जनपद सौभाग्यशाली है। एक तरफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ और दूसरी तरफ श्री अयोध्या धाम। विकास वहां हो या यहां हो, बाराबंकी को कोई विकास से वंचित नहीं कर सकता है। सीएम योगी मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित विजय उद्यान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती की पूर्व संध्या पर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बाराबंकी पहुंचे थे।

उसके बाद जीआईसी ऑडिटोरियम में जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के अंदर चाहे वह भाजपा हो या कोई भी अन्य राजनीतिक दल, अगर उनके एजेण्डा का हिस्सा गांव, गरीब, किसान और महंगाई बनी है तो स्वतंत्र भारत में इसके प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय हैं। पंडित जी ने कहा था कि आर्थिक उन्नति का मापक ऊंचे पायदान पर खड़े नहीं बल्कि आखिरी पायदान पर खड़ा शख्स होना चाहिए। उन्होंने जो सपने देखे थे उन्हें साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूरी तन्मयता से काम कर रही है। आज आम जन मानस को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने जैसा है।

सीएम योगी ने कहा कि, बाराबंकी में पोटेंशियल है। यहां इंफ्रास्ट्रक्चर का अच्छा लाभ मिलेगा। खेल की एक नई राजधानी के नाम पर बाराबंकी विकसित होगा। प्रसिद्ध शिवतीर्थ महादेवा का विकास होगा। हर नौजवान के सपनों को पंख लगाने का काम सरकार करेगी। आने वाले समय में 10 लाख युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ देने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाराबंकी स्टेट कैपिटल रीजन का एक महत्वपूर्ण जनपद बन चुका है। अब विकास का लाभ लखनऊ के बराबर बाराबंकी को मिलने जा रहा है। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शिवतीर्थ महादेवा को एक नई पहचान देने के लिये काम सरकार कर रही है। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर महादवा कॉरिडोर बनाने का काम सरकार कर रही है। उन्होनें आगे कहा कि इसी माटी के लाल हॉकी के महान खिलाड़ी केडी सिंह बाबू की स्मृतियों को बनाये रखने के लिये उनकी पुश्तैनी कोठी (हवेली) को सरकार भव्य स्मारक बनाने का काम सरकार करेगी। रामसनेहीघाट में इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप होगा।

यह भी पढ़ें:-Hardoi News: हरदोई में बुखार ने पकड़ी रफ्तार, मरीज हुए 1500 के पार, हास्पिटल में बढ़ाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर

संबंधित समाचार