बाराबंकी : राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक पाने वाली छात्रा का कॉलेज ने किया सम्मानित

महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाली मेधावियों का पूरा शुल्क मॉफ की हुई घोषणा

बाराबंकी : राज्यपाल के हाथों स्वर्ण पदक पाने वाली छात्रा का कॉलेज ने किया सम्मानित

हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। श्री बैजनाथ शिव कला पीजी कॉलेज मंगलपुर में अलंकरण समारोह का आयोजन कर कॉलेज की प्रतिभावान छात्रा और उसके माता-पिता का सम्मानित किया गया। त्रिवेदीगंज विकासखंड के जौरास गांव निवासी पिता सुनील कुमार वर्मा एवं सुनीता वर्मा के घर एक साधारण परिवार में जन्म लेकर असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाली पीजी कॉलेज की बीएससी की छात्रा श्रद्धा वर्मा ने जंतु विज्ञान विषय में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के 29 वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता, गांव, परिवार और महाविद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। जिसे लेकर महाविद्यालय में जश्न का माहौल है। 

इस असाधारण उपलब्धि पर महाविद्यालय में स्वर्ण पदक विजेता छात्रा श्रद्धा वर्मा के सम्मान में पीजी कॉलेज के रामनरेश वर्मा सभागार में अलंकरण समारोह में संस्थापक व संरक्षक पूर्व एमएलसी रामपाल वर्मा, प्रबंधक इं. रमेश वर्मा ने संयुक्त रुप से मेधावी छात्रा एवं उनके अभिभावकों को माल्यार्पण अंगवस्त्र  व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं प्रबंधक ने महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक लाने वाले मेधावी छात्र व छात्राओं का पूरा शुल्क माफ करने की घोषणा की। जिससे समूचा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस अवसर पर बीएड,विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष वर्मा ने मेधावी छात्रा को श्रीमद्भागवत गीता भेंट किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अमरेश सिंह, प्रो. बृजेश यादव और प्रो. प्रेम चंद्र पटेल समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: 50 किलो चांदी लेकर कारीगर फरार, सर्राफा व्यापारी ने पुलिस से की शिकायत

ताजा समाचार