मुरादाबाद : खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ी बाइक, युवक और उसकी 10 माह की बच्ची की मौत
पत्नी गंभीर रूप से घायल, दिल्ली से हरदोई जा रहा था बाइक सवार, मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर के निकट हाईवे पर हुआ हादसा
मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में बेकाबू बाइक केमिकल से भरे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में युवक और उसकी 10 माह बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए।
हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के गांव मैलपुरवा निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह (28) नोएडा में निजी कंपनी में नौकरी करते थे। वह परिवार सहित नोएडा सेक्टर 62 में ही रह रहे थे। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि शनिवार तड़के विश्वनाथ प्रताप सिंह अपनी पत्नी रमा (28) और 10 माह की बेटी अवंतिका को लेकर बाइक से घर के लिए निकले थे। शनिवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर पहुंचे तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बने सर्विस रोड पर खड़े केमिकल ले जाने वाले टैंकर में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में विश्वनाथ और उसकी बेटी अवंतिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी रमा गंभीर रूप से घायल हो गई।
सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि विश्वनाथ और उसकी बेटी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही नोएडा से विश्वनाथ के भाई-बहन समेत अन्य परिवार वाले दोपहर करीब 12 बजे जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि हादसे में 2 की मौत हुई है। घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बवाल के बाद डीआईजी मुनिराज जी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, परिजनों ने रखी ये मांगें
