पीलीभीत: कर्मचारी से टूट गई बियर की बोतल तो बार मैनेजर ने कर दी पिटाई, परिवार की महिलाओं से भी अभद्रता, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पीलीभीत, अमृत विचार। मीनार बार में काम करने वाले एक कर्मचारी से काम करते वक्त धोखे से बियर की बोतल टूट गई। गुस्साए बार मैनेजर ने कर्मचारी की पिटाई कर दी। उसके परिवार की महिलाओं से भी अभद्रता की। आरोप है कि मोबाइल भी तोड़ दिया। सुनगढ़ी पुलिस ने मामले में बार मैनेजर समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
              
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती की मिथलेश शर्मा पत्नी मनोज शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह किराए के मकान में रहती हैं। उनका पुत्र आशू शर्मा छतरी चौराहे के समीप स्थित मीनार बार में पांच हजार रुपये प्रतिमाह पर मजदूरी करता है। 

22 सितंबर की दोपहर ढाई बजे उसके पुत्र से एक बियर की बोतल धोखे से गिरकर टूट गई।  इसी बात पर मैनेजर संतोष गुप्ता ने बेटे से गाली गलौज कार पिटाई कर दी। मैनेजर के ड्राइवर शिवम और रोहित ने भी पीटा। मैनेजर के कॉल कर जानकारी देने पर परिवार की महिलाओं संग वह भी पहुंच गई। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं से भी अभद्रता की गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का भड़का गुस्सा, किया प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार