मुरादाबाद : हाईवे पर पड़ा मिला ड्यूटी के लिए निकले होमगार्ड का शव, हत्या या हादसे में हुई मौत...जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एसएसपी सतपाल अंतिल व एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने किया मौके का मुआयना

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में हाईवे पर रफातपुर अंडरपास के नजदीक सोमवार देर रात होमगार्ड का शव पड़ा मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे और सड़क पर खून भी पड़ा था। सूचना पाकर एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने भी घटना स्थल पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। होमगार्ड की मौत हत्या है या हादसा पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

थाना मूंढापांडे क्षेत्र निवासी नरेश कुमार (52) होमगार्ड हैं। मौजूदा समय में नरेश कुमार की तैनाती थाना मुगलपुरा में थी और वह रात 12 से सुबह आठ तक की ड्यूटी कर रहे थे। बेटे मनीष ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार रात लगभग आठ बजे वह घर से नाइट ड्यूटी के लिए निकले थे। लेकिन, थाने पर नहीं पहुंचे। देर रात लगभग 11 बजे होमगार्ड नरेश कुमार का शव कटघर थाना क्षेत्र में हाईवे बाईपास पर रफातपुर अंडरपास के नजदीक सड़क किनारे पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और एसएचओ संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। 

थोड़ी देर में ही एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर फोरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर घटना स्थल की जांच पड़ताल कराई। जांच कराने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि होमगार्ड के सिर में किसी हादसे के कारण चोट लगी है या हमला किया गया है। पूरा मामला हत्या और हादसे के बीच फंसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं होमगार्ड की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।

हाईवे पर होमगार्ड का शव मिला है। वह वहां पैदल जा रहे थे या किसी वाहन पर थे यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। -आशीष प्रताप सिंह, सीओ कटघर

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नसरल्लाह की मौत के विरोध में शिया समुदाय ने निकाला कैंडल मार्च, इजरायल को बताया मासूम बच्चों का कातिल

संबंधित समाचार