बहराइच: अब घंटाघर से छावनी मार्ग पर चला अभियान, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के घंटाघर मार्ग पर हुए अतिक्रमण को मंगलवार शाम को हटाया गया। बुलडोजर से पक्के निर्माण को गिरा दिया गया।

शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में काफी अतिक्रमण है। घंटाघर से छावनी बजार तक अतिक्रमण से जाम की समस्या बन रही है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने का कार्य चला। 

नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और ईओ प्रमिता सिंह की अगुवाई में घंटाघर से छावनी बजार तक अतिक्रमण हटाने का कार्य हुआ। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दुकानों के सामने बने पक्के निर्माण पर बुलडोजर की कार्यवाई की गई। उन्होंने कहा कि लोग अपने नुकसान को कम करने के लिए स्वयं अतिक्रमण हटा लें। अतिक्रमण हटाने के दौरान कोतवाली नगर और दरगाह थाना क्षेत्र की पुलिस मौजूद रही।

ये भी पढ़ें- बहराइच: कोर्ट का फैसला...नाबालिग के दुष्कर्मी को 25 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा, लगा इतने का जुर्माना

संबंधित समाचार