अमरोहा: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार बाइक, हादसे में दो दोस्तों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमरोहा, अमृत विचार। ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक दोस्त थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तहरीर के आधार पर ट्रक के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हादसा सोमवार रात थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव पीलाकुंड के पास हुआ। मूलरूप से बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर का निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद जैद गारमेंट्स कारोबारी था। वहीं नूरपुर के ही मोहल्ला पीपला के निवासी 22 वर्षीय नदीम उसका दोस्त था। मोहम्मद जैद के मामा का परिवार अमरोहा शहर के मोहल्ला दानिशमंदान में रहता है।
परिवार के मुताबिक सोमवार रात जैद अपने दोस्त नदीम के साथ बाइक से मामा के घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी बाइक नौगांवा सादात रोड पर स्थित गांव पीलाकुंड के पास पहुंची तभी सामने खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई।
हादसे में मोहम्मद जैद व नदीम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।