बहराइच: बंद ट्रामा सेंटर पर हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब, 17 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

स्वास्थ्य महानिदेशक से मांगा जवाब

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला चांदपुरा में सालों से बंद पड़े ट्रामा सेंटर को लेकर अधिवक्ता सैय्यद अकरम आज़ाद की जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय लखनऊ ने प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक से जवाब तलब किया है।

सामाजिक संस्था आसरा दी सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष सैय्यद अकरम आज़ाद अधिवक्ता उच्च न्यायालय द्वारा जनपद बहराइच में सालों से बंद पड़े नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। जिसपर याचिकाकर्ता की ओर से उपस्थित हुए अधिवक्ता सैय्यद फारूक अहमद व मोहम्मद तैय्यब ने अपना पक्ष रखा और न्यायालय को तथ्यों से अवगत कराया जिसपर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय लखनऊ की डबल बेंच ने यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशक से जवाब तलब किया है और मामले को आगे सुनवाई के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: अब घंटाघर से छावनी मार्ग पर चला अभियान, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर 

संबंधित समाचार