संभल: महात्मा गांधी की प्रतिमा लेकर स्थापित करने पहुंचे सपाई, पुलिस ने रोका, जानिए पूरा मामला

सपाइयों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

संभल: महात्मा गांधी की प्रतिमा लेकर स्थापित करने पहुंचे सपाई, पुलिस ने रोका, जानिए पूरा मामला

संभल, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पार्क में स्थापित के लिए चौधरी सराय पहुंचे तो पुलिस प्रशासन ने रोक लिया। सपाइयों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें गांधी की प्रतिमा लगवाने की मांग उठाई।

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी फिरोज खां की अगुवाई में बुधवार को कार्यकर्ता महात्मा गांधी की प्रतिमा लेकर चौधरी सराय पहुंचे। सपा नेता पार्क में प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने सपाइयों को प्रतिमा लगाने से रोक दिया। यहां काफी देर तक सपाई गांधी की प्रतिमा लगाने का प्रयास करते रहे लेकिन सफल नहीं हो सके। 

सूचना मिलने पर तहसीलदार रवि सोनकर मौके पर पहुंचे। सपाइयों ने तहसीलदार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कहा कि छह साल से बापू की प्रतिमा लगवाने की मांग की जा रही है। आज देश गांधी जयंती मना रहा है लेकिन बापू की प्रतिमा को संभल में दो गज जमीन नहीं दी जा रही। 

कहा कि प्रशासन बापू की प्रतिमा लगवाए अन्यथा सपाई खुद इस कार्य को करेंगे। इस दौरान तारिक खां, वीरेश यादव, संजीव यादव, जबर सिंह यादव, अमरपाल यादव, चौधरी महशर अली, अब्दुल रहमान, रामरहीस यादव, फैजान शाही, राहिल हुसैन, बादशाह यादव, नेकपाल सिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: अशोकनगर सीएचसी में प्रसव के दौरान जच्चा की मौत, स्वास्थ्य कर्मियों पर पैसा लेने और लापरवाही का आरोप

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : नगर पालिका उपचुनाव: भाजपा से लक्ष्मी मैदान में, निर्दलीय आलोक ने कराया नामांकन
Etawah: सफारी पार्क के कर्मचारियों को दिया गया वन्यजीवों को रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों ने साझा किए अपने अनुभव
Shailesh murder case : प्रेमिका बोली, पिता ने उसके सामने की थी प्रेमी की हत्या, शरीर पर किए थे कई वार
शााहजहांपुर: दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, छात्र समेत चार घायल
रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के बैंक व डीमैट खाते होंगे कुर्क, सेबी ने आदेश किया जारी
बदायूं : मानसिक मंदित थी उझानी क्षेत्र में ट्रेन से कटी महिला, सोमवार को हुई शिनाख्त