रुद्रपुर: चालक के दस्तावेज लगाकर बना दिया 200 करोड़ का टर्नओवर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सीरगोटिया के रहने वाले एक चालक के दस्तावेज लगाकर करोड़ों का लेनदेन किए जाने का मामला सामने आया है, जबकि जीएसटी के अधिकारी चालक के घर पहुंचे और करोड़ों का टर्नओवर दिखाया तो चालक को फर्जीवाड़े की भनक लगी और पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार जामा मस्जिद सीरगोटिया निवासी आजम खान ने बताया कि वह कम पढ़ा लिखा व्यक्ति है और महज हस्ताक्षर करना ही जानता है। साथ ही वह गाड़ी का चालक है और परिवार की जीविका चलाता है। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में जीएसटी की टीम घर पर आती है और दस्तावेज दिखाते हुए 200 करोड़ का लेनदेन किए जाने की जानकारी देती है और 200 करोड़ के टर्नओवर पर जीएसटी नहीं देने का नोटिस भी दिखाया।

इसकी भनक चालक आलम खान को हुई तो वह भौचक्का रह गया और जब टीम ने आसपास के इलाकों में पूछताछ की तो पता चला कि किसी जालसाज व्यक्ति ने चालक के फर्जी दस्तावेज लगाकर एक फर्म बनाई और कारोबार की आड़ में करोड़ों का लेनदेन कर दिया। इसके बाद चालक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पुलिस फर्जीवाड़ा प्रकरण की जांच कर रही है। साथ ही जीएसटी विभाग से संपर्क कर मामले का जल्द खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: फुटेला हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नंबर पर भेजी अश्लील फोटो

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति