कानपुर में डांडिया के आयोजन में गैर समुदाय के युवक पहचान छिपाकर घुसे अंदर: हिंदूवादी संगठन ने दो को पकड़ा, जमकर की पिटाई

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में मोतीझील स्थित लाजपत भवन में डांडिया के आयोजन के दौरान शनिवार को गैर समुदाय के लोग अंदर घुस आए। जानकारी पाकर हिंदूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और दो लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की। पहचान छिपाकर अंदर घुसने की बात सामने आई है। 

कार्यक्रम में जहां प्रवेश चल रहा था, वहां पर संगठक के कुछ कार्यकर्ता खड़े हो गए। उन्होंने गेट पर सभी का आधार कार्ड चेक किया। ऐसे में बजरंग दल की ओर से आयोजकों को सख्त हिदायत दी गई कि गरबे और डांडिया के सभी कार्यक्रम में आने वाले लोगों के आधार कार्ड चेक किए जाएं। इसके साथ ही तिलक लगाने के बाद ही इन्हें कार्यक्रम स्थल के अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाए।

ये भी पढ़ें- BREAKING कानपुर में बैंक के हेड कैशियर को ट्रेन ने उड़ाया...मौत: फोन पर बात कर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे

संबंधित समाचार